रुद्रपुर: पति पर धर्मांतरण का दबाव बनाने वाली पत्नी गई जेल
रुद्रपुर। पति पर धर्मांतरण का दबाव बनाने और बेटे का खतना करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। पति ने ही अपनी पत्नी पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का मुकदमा दर्ज करवाया था।
बताते चलें कि अमित सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि दस साल पहले उसने एक मुस्लिम युवती से प्रेम विवाह किया था। अन्तर्जातीय विवाह होने के कारण उसके परिवार को जान का खतरा बना तो वह लुधियाना पंजाब के बाद चार साल पहले रोजगार की तलाश में रुद्रपुर आया। जहां कुछ समय तो दांपत्य जीवन सही चला। इसी दौरान पत्नी की मुलाकात मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों से हुई।
जहां उन्होंने उनकी मुलाकात निजामुद्दीन नाम के युवक से करायी। वर्तमान में उसका आठ साल का बेटा है। आरोप था कि मुलाकात के बाद पत्नी लगातार धर्मांतरण और गोमांस खाने का दबाव बनाने लगी। जब इंकार किया तो पत्नी अचानक गायब हो गई और निजामुद्दीन नाम के युवक के साथ रहने लगी। वहां उसके बेटे का खतना भी कर दिया। फिर अचानक पत्नी घर आयी और पश्चाताप करते हुए एक वर्ष पुन: साथ रहने लगी।
आरोप था कि बहकावे में आकर उसने पुश्तैनी जमीन बेचकर घर पर 70 हजार रुपये रखे हुए थे। 15 नवंबर 2024 को पत्नी पैसा व दस्तावेज लेकर फिर लापता हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।