उत्तराखंड

कोर्ट परिसर में युवती ने गटका जहर, हालत गंभीर

उत्तराखंड। रामनगर में स्थित कोर्ट परिसर में एक युवती ने मंगलवार को जहर खाकर गटक लिया। जिससे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। कोर्ट परिसर में मौजूद अधिवक्ता कृष्णा एवं हेड कांस्टेबल बृजमोहन द्वारा तुरंत युवती को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है कि प्रिया नाम की युवती अपने किसी मामले को लेकर कोर्ट पहुंची थी इसी बीच संदिग्ध कारणों के चलते इस युवती ने कोर्ट परिसर में जहर खा लिया।

अधिवक्ता कृष्णा ने बताया कि यह युवती कोर्ट परिसर में बेहोशी की हालत में पड़ी थी। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। युवती कुछ भी नहीं बोल पा रही थी। उनका कहना है कि हालत गंभीर होने के चलते उसे तुरंत उनके द्वारा सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। मामले में चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद युवती की हालत गंभीर होने के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है। युवती ने कोर्ट परिसर में जहर क्यों खाया इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।

error: Content is protected !!