उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : राज्य कर विभाग की टीम ने प्रतिष्ठान पर किया औचक निरीक्षण, व्यापारियों में हड़कम्प

रुद्रपुर। देहरादून से आई राज्य कर विभाग की इंटेलीजेंस टीम ने मंगलवार को श्याम टाकीज रोड़ पर स्थित एक प्रतिष्ठान में औचक निरीक्षण कर हो रहे कारोबार के बारे में प्रतिष्ठान स्वामी से आवश्यक जानकारी ली। टीम के यहां पहुंचने की जानकारी मिलते ही नगर के व्यापारियों में हड़कम्प मच गया। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने प्रतिष्ठान पहुंचकर टीम के अधिकारियों से बातचीत की।

बताया जाता है कि प्रतिष्ठान मां वैष्णों ट्रेडर्स के स्वामी द्वारा रजिस्टर्ड दो नाम से फर्म संचालित की जा रही है और नियमानुसार सरकार को करों की अदायगी भी की जा रही है। संचालित की जा रही दो फर्मों में प्रतिष्ठान स्वामी द्वारा स्वास्थ्य सही न रहने के कारण एक फर्म से कारोबार कम कर दिया गया। जिस कारण इस फर्म से दिये जाने वाले कर में भी कमी आ गई। जिसका संज्ञान लेकर विभाग के सेन्ट्रल कार्यालय के निर्देश पर देहरादून से राज्य कर विभाग की इंटेलीजेंस टीम के एसआईओ विकास शुक्ला, आईओ संजय सिंह राणा व कंवलजीत सिंह यहां पहुंचे और प्रतिष्ठान में दोनों फर्मों के द्वारा किये जा रहे कारोबार के बारे में छानबीन की। इस दौरान अधिकारियों ने फर्म का स्टॉक भी चेक किया गया।

error: Content is protected !!