टहलने से टोका तो चाकू से हमलाकर किया घायल
दिनेशपुर। घर के पास बेवजह घूम रहे दो लोगों को टोकना एक ग्रामीण को भारी पड़ गया। टोकने से गुस्साए व्यक्ति ने साथियों के साथ मिलकर ग्रामीण की पिटाई कर दी और चाकू से वार कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने चार नामजद सहित 10 के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जयनगर निवासी पवन कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बुधवार रात जयनगर निवासी अंकित अपने साथी के साथ उसके घर के आसपास घूम रहा था। विरोध करने पर वे लोग वहां से चले गए। थोड़ी देर बाद अंकित के साथ गांव के ही विजय, अनूप, विपिन सहित छह अन्य लोगों के साथ आकर उस पर हमला कर दिया। सिर पर चाकू से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया।
आरोप है कि विरोध करने पर हमलावरों ने परिवार की महिलाओं व अन्य सदस्यों से मारपीट की और उन्हें भी घायल कर दिया। पुलिस ने नामजद अंकित, विजय, अनूप, विपिन और छह अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।