रुद्रपुर : पुलिस से बचने के चक्कर में बाइकसवार युवक ने गंवाई जान
रुद्रपुर। बाईक पर जा रहा युवक मार्ग में पुलिस टीम को देखकर भागते समय असंतुलित होकर पेड़ से टकराकर सड़क किनारे खेत जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शक्तिफार्म निवासी सतनाम बाईक पर जा रहा रहा था। मार्ग में माता फार्म के पास चैकिंग करती पुलिस टीम को देखकर वह बचने के लिए बाईक वापस घुमाकर तेज गति से भागने लगा।
पुलिस ने बताया कि कुछ देर बाद पुलिस को सूचना मिली कि माता फार्म के पास खेत में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक शव के पास क्षतिग्रस्त हालत में बाईक पड़ी थी। पास ही बोरे में शराब भी पड़ी हुई थी। मृतक की पहचान उसके परिजनों ने सितारगंज निवासी सतनाम के रूप में की।
संभावना व्यक्त की जा रही है कि बाईक तेज गति से मार्ग किनारे किसी पेड़ से टकराने के बाद खेत में पलट गई। जिससे सतनाम को गंभीर चोट आ जाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।