उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : चार बाइक पर आए 12 युवक, हवाई फायरिंग करके फैलाई दहशत

उधमसिंह नगर। रुद्रपुर में पुरानी रंजिश के चलते चार बाइक पर आए 12 लड़कों ने भूरारानी में जमकर उत्पात मचाया। बताया जा रहा है कि एक युवक को पीटने के लिए खोज रहे युवकों ने कई राउंड हवाई फायरिंग कर दहशत भी फैलाई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। युवक शिव की मां ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की हैं।

दरअसल भूरारानी निवासी एक युवक का कुछ महीने पहले बिंदुखेड़ा निवासी कुछ लड़कों से विवाद हुआ था। मंगलवार की रात युवक रुद्रपुर से घर आ रहा था। इसी बीच युवक का लड़कों ने पीछा करना शुरू किया तो वह गांव में कहीं जाकर छिप गया। इस दौरान ये लड़के लाठी डंडे लेकर युवक के घर के पास पहुंच गए थे। निवर्तमान पार्षद मोहन खेड़ा ने बताया कि लड़कों ने घरों के बाहर मौजूद महिलाओं को डराया था और फिर तीन जगहों पर तमंचों से पांच से अधिक बार हवाई फायर किए थे। इसके बाद ये लोग लाठी डंडे लहराते फरार हो गए थे। उनकी सूचना पर दो पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे थे। बताया कि अगर युवक इनके हाथ लग जाता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

इधर कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि विवाद की बात सामने आ रही है और अभी फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई हैं। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।

error: Content is protected !!