ऑनलाइन मंगाया मोबाइल, निकली साबुन की टिकिया
उधमसिंह नगर। दिनेशपुर थाना क्षेत्र के एक युवक को ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर 21 हजार रुपए की चपत लगने का मामला सामने आया। दिनेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काली नगर कस्बे के दीपक पंत थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके द्वारा अमेजॉन कंपनी से वनप्लस कंपनी का मोबाइल 05 जुलाई को ऑनलाइन बुक किया था।
काली नगर स्थित आवास के पते पर मोबाइल ऑनलाइन पेमेंट 20999 मे मंगाया। मोबाइल 9 जुलाई 2024 को बताए गए पते पर आ गया। घर आकर जब पैकिंग खोली तो डिब्बे में मोबाइल की जगह एक साबुन की टिकिया निकली। मोबाइल नहीं पाकर युवक सकते में आ गया और तुरंत कंपनी के हैल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराई तो वहां से एक सप्ताह में जांचकर रिफंड पैसे देने का आश्वासन दिया।
सप्ताह बीत जाने के बाद जब दोबारा फोन किया तो उन्होंने कोई भी रिफंड देने से मना कर दिया। युवक का कहना है आखिर कंपनी इस आईएमआई से मोबाइल की जांच क्यों नहीं कर रही है। मामले में जांच कर रहे उप–निरीक्षक प्रदीप भट्ट ने बताया ईएमआई नंबर से जांच किया जा रहा है। बताया कि कंपनी का कोई भी सामान पैकेट खोलने से पहले वीडियो बनाना जरूरी है।