उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : मानसून की गर्मी से बढ़ रहे वायरल फीवर और दस्त के मरीज

रुद्रपुर। बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। बारिश के कारण वायरल फीवर और उल्टी दस्त के मरीज बढ़ने लगे हैं। राजकीय मेडिकल के प्राचार्य डॉ. केदार सिंह शाही ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन करीब 1200 से 1300 मरीज पहुंच रहे। फिजीशियन की ओपीडी प्रतिदिन 200 से 300 हो रही है। इनमें रोजाना 30 से 40 मरीज वायरल फीवर के आ रहे हैं। इसके अलावा तीन से पांच मरीज डायरिया से ग्रसित हैं। उल्टी दस्त की वजह से इनमें एक दो मरीजों को अस्पताल में भर्ती भी करना पड़ रहा है। प्राचार्य ने लोगों से जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की।

error: Content is protected !!