उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : ट्रंचिंग ग्राउंड के पास मृत मिला युवक

रुद्रपुर। किच्छा हाइवे पर ट्रंचिंग ग्राउंड के पास एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक नशे का आदी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह ट्रंचिंग ग्राउंड के पास राहगीरों ने एक युवक का शव पड़ा देखा।

राहगीरों की सूचना पर रंपुरा चौकी प्रभारी नवीन बुधानी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया। इस दौरान मृतक की पहचान बबलू के रूप में हुई। सूचना पर बबलू की मां और रिश्तेदार भी मोर्चरी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि बबलू नशा करता था और घर नहीं आता था। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोटों के निशान नहीं थे। वह नशे का आदी था। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

error: Content is protected !!