रुद्रपुर : चोरी के पर्दाफाश के लिए एसपी सिटी से मिले व्यापारी
रुद्रपुर। सप्ताह भर पहले बंउद घर में लाखों की चोरी का पर्दाफाश न होने से व्यापारियों में आक्रोश है। उन्होंने एसपी सिटी से मिलकर चोरी का तत्काल पर्दाफाश करने, अपराध को रोकने के लिए थाना क्षेत्र में दो पुलिस चौकी खोलने व जगह-जगह बीट चौकियां बनाने की मांग की।
एसपी सिटी ने ट्रांजिट थाने के इंस्पेक्टर को बुलाकर चोरी की घटना में चल रही जांच की प्रगति रिपोर्ट जानी। उन्होंने कहा कि मामले लों के खुलासे के लिए कोतवाली व ट्रांजिट थाना पुलिस की संयुक्त गठित की जाएगी।
व्यापारी एसएसपी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल से मुलाकात की। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि 30 जून को विजयलक्ष्मी काॅलोनी निवासी अमित कुमार छाबड़ा के बंद में चोरों ने धावा बोला था।
चोर घर से 50 हजार की नकदी, सोने के जेवरात समेत करीब ढाई लाख रुपये का माल चोरी कर फरार हो गए थे। घटना की तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर एसपी सिटी कत्याल ने थाना इंस्पेक्टर भारत सिंह को बुलाकर मामले की प्रगति रिपोर्ट जानी।