रुद्रपुर : बहन को ससुराल पहुंचाने गए दो भाइयों की पिटाई, ससुरालवालों ने जमकर बरसाए लाठी-डंडे
रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार में बहन को ससुराल छोड़ने गए दो भाइयों की ससुरालियों ने लाठी डंडे से पिटाई कर दी। बीच बचाव करने आई बहन के साथ भी मारपीट की गई। मारपीट का वीडियो वायरल हो गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
खेड़ा निवासी शानू ने तहरीर में कहा है कि छह सितंबर की शाम वह अपनी बहन को प्रीत विहार फेज 2 स्थित ससुराल छोड़ने के लिए गए थे। आरोप है कि बहन के ससुरालियाें ने उसे और उसके भाई को डंडे से मारा और उन पर पत्थर फेंके। जब बहन ने बीचबचाव किया तो आरोपी उसके साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
वही एक युवती का कहना है कि तीन सितंबर को उनकी बहन के पति से ससुरालियों ने मारपीट की थी। जब बहन ने पति को बचाने की कोशिश की तो ससुरालियों ने उसे व बच्चों को पीटकर घर से निकाल दिया था। इसी रंजिश में उनके साथ मारपीट की गई। इधर सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि मारपीट और झगड़े का वीडियो संज्ञान में आया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।