उधमसिंह नगर

रुद्रपुर: तमंचा सटाकर की लूटपाट, चाकू से वार कर किया घायल

रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में एक चिकन विक्रेता को घेर कर लूटपाट करने और चाकू मारकर घायल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक का आरोप था कि तमंचा सटाकर बदमाशों ने लूटपाट की घटना की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिव नगर थाना ट्रांजिट कैंप निवासी विशाल ने बताया कि उसकी आदर्श कॉलोनी घास मंडी में चिकन बेचने की दुकान है। बताया कि 18 जून की रात्रि 7 बजे वह दुकान बंद कर घर जा रहा था। इस बीच अचानक शिव नगर पुलिस के पास अमन, विकास, सुमित, सुमित, संजय ने अपने चार-पांच साथियों के साथ घेर लिया और अभद्रता करते हुए खींचकर टावर के पास ले गए।

जहां एक युवक ने सिर पर तमंचा सटाकर जेब में रखे 12 हजार रुपये लूट लिए और विकास ददा ने चाकू से वार कर दिया। वहीं अन्य साथियों ने ईंट-पत्थर से हमला कर घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर हमलावर मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां युवक की हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!