उधमसिंह नगर

उधमसिंह नगर : ई-रिक्शा पलटने से दो महिला समेत तीन घायल, भर्ती

उधमसिंह नगर। काशीपुर में सरकारी अस्पताल से पोस्टमार्टम हाउस को जाने वाले मार्ग पर रात लगभग नौ बजे मोड़ पर ई-रिक्शा पलट गई। हादसे में ई-रिक्शा चालक इरफान के साथ ही अपने गंतव्य को जा रहीं अनीता और राखी गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा चालक का दायां हाथ रिक्शा के नीचे दबने से फ्रैक्चर हो गया है वहीं दोनों महिलाओं के सिर और पैर में गंभीर चोट आई हैं। सभी को निजी वाहन से मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुकानदारों ने बताया सरकारी अस्पताल से पोस्टमार्टम हाउस को जाने वाला मार्ग के दोनों ओर के मोड़ की सड़क पर गड्ढे होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। कई बार शिकायत के बाद भी मामले में आज तक कार्रवाई नहीं हुई।

error: Content is protected !!