रुद्रपुर : फैक्ट्री में श्रमिक की कटी अंगुलियाँ
रुद्रपुर। शनिवार को सिडकुल स्थित एक कारखाने में प्रेस शॉप विभाग की प्रेस मशीन पर कार्य करते एक श्रमिक की चार अंगुलियां कट गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए नगर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
ग्राम बहेड़ी निवासी कृष्ण पाल ने बताया कि कारखाने की प्रेस मशीन पिछले काफी समय से खराब चल रही। जिसके बारे में सुपर वाईजर को भी बताया कि वह इस मशीन पर कार्य नहीं करेगा। लेकिन फिर भी उसे जबरदस्ती मशीन पर कार्य करने को लगाया था। मशीन में खराबी होने के कारण मशीन इवल हांक कर गयी और उसके दाहिने हाथ की चार अंगुलियाँ कट गई।
दिव्यांग होने के कारण अब किसी भी कार्य करने में असमर्थ हो गया है। उसने कारखाना प्रबंधन से उचित मुआवजा देने तथा कम्पनी में स्थायी नियुक्ति की मांग की है। कृष्ण पाल ने कारखाना प्रबन्धन के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से भी न्याय की गुहार लगाई है।