उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : कॉलेज से लौट रहे छात्रों को अगवा करने की कोशिश

रुद्रपुर। काशीपुर मार्ग पर कॉलेज से लौट रहे दो छात्रों को मार्ग में कुछ युवकों ने जबरन रोककर उनसे मारपीट कर उन्हें अगवा करने की कोशिश की। आस पास के लोगों के आ जाने से युवक धमकी देते हुए भाग गए। अभय तथा गोपी ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि दोनों सिक्स सिगमा जाफरपुर में मैकेनिकल द्वितीय वर्ष के छात्र है।

13 अगस्त को विद्यालय अवकाश के दौरान लगभग 3ः30 बजे वह अपने घर आ रहे थे तभी ग्राम भगवानपुर के निकट पीछे से आते हुए वाहन में सवार पाँच लोगों ने उनके वाहन को रोककर बिना किसी कारण गाली गलौच के साथ साथ मार-पीट करने लगे तथा उनका फोन तोड दिया।

छात्रों का आरोप है कि हमलावरों द्वारा दोनों को गाड़ी में डालकर अपहरण करने की कोशिश की गई। जाते हुए कहने लगे कि अगर कोई शिकायत की गई तो पुनः मार-पीट करेंगें।

error: Content is protected !!