उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : फैक्ट्री के बाहर कर्मी से फोन व नगदी लूटी

रुद्रपुर। सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री के बाहर कुछ युवकों ने एक कर्मी से मारपीट कर उससे नगदी व फोन लूट लिया। घायल कर्मी ने चिकित्सालय पहुंचकर उपचार कराया और पुलिस को मामले की सूचना दी। मूल रूप से पीलीभीत निवासी अनूप ने बताया वह फैक्ट्री के बाहर खड़ा था इसी बीच चार युवक वहां आये और उस पर चाकू डंडों से हमला कर दिया और उसका मोबाईल व जेब में रखे रूपये लूट कर ले गये। उधर पुलिस का कहना है कि मामले की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।

error: Content is protected !!