उधमसिंह नगर

उधमसिंह नगर : खेत में गिरे बिजली के तार की चपेट में आकर किसान की मौत

उधमसिंह नगर के शक्तिफार्म में खेत में गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। ऊर्जा निगम के एसडीओ ने किसान के परिवार को चार लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही है।

देवनगर गांव निवासी मंगल सिडकुल स्थित एक उद्योग में काम करने के साथ ही खेतीबाड़ी भी करते थे। बृहस्पतिवार सुबह ड्यूटी जाने से पहले वह अपने खेत में लगी चैनी धान की फसल को देखने गए थे। उनके खेत के ऊपर से गुजर रही बिजली का तार रात के समय टूटकर खेत में गिरी हुई थी।

अचानक मंगल खेत से निकलते समय टूटे हुए तार की चपेट में आकर झुलस गए। निकट ही मवेशियों के लिए घास काट रहे एक ग्रामीण ने मंगल के परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजन मंगल को एंबुलेंस से उप जिला चिकित्सालय सितारगंज लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंगल के परिवार में उसकी पत्नी, एक बेटा व एक बेटी है। बेटी का विवाह हो चुका है। मंगल की असमय मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!