रुद्रपुर : एसएसपी मंजूनाथ टीसी को जान से मारने की धमकी देने वाला चेन्नई से गिरफ्तार
रुद्रपुर। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एसएसपी को जान से मारने की धमकी देने और गालीगलौज करने वाले को पुलिस ने चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही थी।
फेसबुक पर अभिषेक मिश्रा इंटरनेशनल नाम की आईडी से एसएसपी मंजूनाथ टीसी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी। युवक ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर एसएसपी को धमकी दी थी।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि पंतनगर पुलिस और साइबर सेल टीम यूजर का पता लगाने में जुटी। जांच में पता चला कि युवक पंतनगर का रहने वाला है। उसने अपने पिता, रिश्तेदार सहित शहर के कई लोगों के खिलाफ अमर्यादित पोस्ट की हैं। युवक की लोकेशन मिलने पर एक टीम दक्षिण भारत भेजी गई थी। युवक को गिरफ़्तार कर लिया गया है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि चेन्नई से युवक को पकड़ लिया गया है और उसे पूछताछ के लिए रुद्रपुर लाया जा रहा है।