उत्तराखंडउधमसिंह नगर

उधमसिंह नगर : व्यापारी से मांगी एक करोड़ की रंगदारी

उधमसिंह नगर के काशीपुर में एक व्यापारी ने कुछ लोगों पर उसकी भूमि में हिस्सा देने और एक करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

तहसील रोड स्थित एमएस ब्रदर्स के स्वामी सर्वेश कुमार ने व्यापारी नेताओं के साथ टांडा उज्जैन पुलिस चौकी में तहरीर दी। कहा कि उसकी मोहल्ला टांडा उज्जैन में संपत्ति है जिसमें पांच दुकान व गोदाम है। शहर निवासी एक व्यक्ति अपने भाई के साथ उसे धमकी दे रहा है।

आरोप लगाया कि उक्त लोग उससे उसकी जमीन में हिस्सा देने और एक करोड़ की रंगदारी मांग रहे हैं। मना करने पर उन्होंने एक अन्य व्यक्ति को पक्षकार बनाकर कोर्ट में वर्ष 2023 में वाद दायर कर दिया जिसमें उसे पार्टी बनाया गया है। वह अब उसे झूठे मुकदमे में फंसाने और उसकी संपत्ति हड़पने की धमकी दे रहे हैं। इससे परिवार के सदस्य डरे-सहमे हैं।

वहीं प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष प्रभात साहनी, संजय, गगन कांबोज, बंटी अग्रवाल, राकेश, मुकुल अग्रवाल, गौरव गुप्ता, मोहित मेहरोत्रा, प्रताप राम आदि ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

error: Content is protected !!