राष्ट्रीय

Viral Video: भीषण गर्मी में तपती रेत पर बीएसएफ जवान ने सेंका पापड़, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान

देश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। कई जगहों पर तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच चुका है। हाल ही में सोशल मीडिया पर राजस्थान के बाड़मेर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बीएसएफ जवान तपती रेत पर पापड़ सेंकता नजर आ रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं ये वीडियो…

भीषण गर्मी में भी देश की रक्षा के लिए जवान रेतीले रेगिस्तान में डटे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बीएसएफ जवान तपती रेत पर पापड़ सेक रहा है। रेत में पापड़ सेकते बीएसएफ जवान का ये वीडियो बीकानेर के खाजूवाला से लगती पाक सीमा का बताया जा रहा है। बता दें कि राज्य का सबसे गर्म शहर बीकानेर है। यहां तापमान 50 पार हो चुका है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भीषण गर्मी के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @rose_k01 नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक कई लोग देख चुके हैं, वहीं कई लोगों ने इसे जमकर लाइक भी किया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

error: Content is protected !!