राष्ट्रीय

Viral Video: 100 रुपये के लिए दुकानदार से भिड़ीं दो लड़कियां, जमकर चले लात-घूंसे

सोशल मीडिया पर आए दिन लड़ाई के एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते रहते हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के बांदा से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक अंकल और आंटी की जोड़ी दो लड़कियों से मारपीट करती नजर आ रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं ये वीडियो…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Times Trending (@times_trending)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उधारी के 100 रुपये मांगने के बाद दोनों महिलाओं के बीच विवाद शुरू हुआ, जिसमें मेडिकल स्टोर मालिक और एक अन्य महिला में कहासुनी हुई। जिसके बाद देखते ही बाल पकड़कर खींचते हुए मारपीट शुरू हो गई, फिर तीसरी महिला ने बाल पकड़कर घसीटना शुरू कर दिया और थप्पड़ बरसाए।

मारपीट के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @times_trending नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। जिसे अब तक कई लोगों ने लाइक भी किया है। बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई

बांदा पुलिस के मीडिया सेल ने वायरल वीडियो को संज्ञान लिया और बताया कि प्रकरण में दोनों पक्षों के बीच 100 रुपये के उधारी को लेकर मामूली विवाद हुआ था। महिला द्वारा प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि दोनों पक्षों का मामला सुलझ गया है और किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई न करने का आग्रह किया गया।

error: Content is protected !!