उत्तराखंडउधमसिंह नगर

उधमसिंह नगर : मालगाड़ी की छत पर चढ़ा सिरफिरा, डंडे से बिजली की तारों को हिलाने लगा; बुरी तरह से झुलसा युवक

उधमसिंह नगर। किच्छा में रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के टैंकर वाले डिब्बे की छत पर एक नेनाली हाथ में डंडा लेकर चड़ गया। डंडा ऊपर से निकल रही बिजली की तार सें लगने से नेपाली बुरी तरह झुलस गया। डाक्टरों ने घायल को हायर सेंटर रैफर किया है।

बृहस्पतिवार को रेलवे स्टेशन पर लालकुंआ तक पेट्रोल व डीजल लाने वाली मालगाड़ी खड़ी थी। बताया जा रहा है कि इस बीच वहां अपने हाथ में लकड़ी का डंडा लिए खड़ा एक व्यक्ति मालगाड़ी पर बनी सीड़ी के सहारे उसकी छत पर चड़ गया। बताया जा रहा है कि अचानक डंडे के बिजली के तार से छू जाने से व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया।

बाद में जीआरपी की टीम ने घायल को सीएचसी पहुंचाया जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर किया। घटना के बाद बेहोश घायल की पहचान में काफी परेशानी आई। घायल के मोबाईल के आधार पर उसकी शिनाख्त शेर बहादुर निवासी ओड़ी बागवंती नेपाल के रुप में हुई। अभी तक यह रहस्य बना हुआ है कि यह नेपाली यहां पर किस तरह पहुंचा।

error: Content is protected !!