उधमसिंह नगर

रुद्रपुर: घर से लाखों के जेवरात लेकर किशोरी प्रेमी संग फरार

रुद्रपुर। कोतवाली इलाके की रहने वाली एक किशोरी द्वारा भागने से पहले लाखों के जेवरात चोरी करने का मामला सामने आया है। आरोप था कि प्रेमी ने किशोरी को बहला फुसलाकर चोरी करने के लिए प्रेरित किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रंपुरा चौकी स्थित प्रीत विहार कॉलोनी की रहने वाली एक महिला ने बताया कि 5 जुलाई की सुबह 6 बजे जब उठी तो देखा कि उसकी 16 साल की नाबालिग बेटी घर से लापता है और अलमारी का लॉक खोलकर 80 हजार की नगदी और पांच तोले सोने के जेवरात भी गायब हैं।

खोजबीन के बाद पता चला कि केलाखेड़ा निवासी युवक ने पहले उसकी बेटी को प्रेमजाल में फंसाया और फिर बहला-फुसलाकर घर से जेवरात चोरी करने के लिए प्रेरित किया। युवक के प्रेमजाल में फंसकर किशोरी जेवरात लेकर फरार हो गई। उन्होंने बताया कि चोरी हुई नकदी सहित जेवरात की कीमत साढ़े चार लाख रुपये के करीब है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!