उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : ओमेक्स कॉलोनी स्थित होटल के किचन में लगी आग

रुद्रपुर। शहर की ओमेक्स कॉलोनी में स्थित एक होटल के किचन में सोमवार को आग लग गई। इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। हालांकि फायर कर्मियों के पहुंचने से पहले ही होटल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। जानकारी के अनुसार, ओमेक्स रिवेरा कॉलोनी में एक होटल है। सोमवार को होटल कर्मियों को चौथी मंजिल पर स्थित किचन से धुआं निकलता दिखाई दिया। इस पर होटल कर्मियों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी और खुद आग बुझाने की कोशिश करने लगे।

आग बुझाने की कोशिश करने के करीब दस मिनट बाद दमकल कर्मी अपने वाहन के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक होटल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। वहीं होटल मैनेजर प्रबल का कहना था कि आग से करीब 50 से 60 हजार का नुकसान हुआ है। वहीं सिडकुल अग्निशमन अधिकारी मोहन सिंह थापा ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है। इसकी जांच की जाएगी।

error: Content is protected !!