मारपीट के आरोप में चार पर केस दर्ज
किच्छा। पुलभट्टा पुलिस ने होली के दिन बाइक सवार युवक से मारपीट के आरोप में चार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। श्याम निवासी पुलभट्टा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह विकलांग है। उसका इकलौता पुत्र रवि उसके परिवार का सहारा है। 25 मार्च को रवि नई बस्ती शंकर फार्म होली खेलकर अपनी बाइक से घर आया था।
आरोप है कि जैसे ही रवि घर के दरवाजे पर पहुंचा, वहां मौजूद मनोज, टीकाराम, हप्पी, अमित ने उसे रोक लिया और रवि की बाइक छीनने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने रवि के ऊपर लाठी-डंडो से हमला कर दिया। रवि बाइक से गिर गया।
आरोपियों ने रवि के जेब में रखे पांच हजार रुपये छीन लिए। मारपीट में रवि को गंभीर चोट लगी और उसका कूल्हा टूट गया। आरोपी लगातार उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।