रुद्रपुर : ट्राली में स्क्रैप भरते वक्त आया करंट, युवक की मौत
रुद्रपुर। गंगापुर मार्ग पर ट्राली में स्क्रैप भरते वक्त हाईटेंशन तार की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर निवासी सुरेंद्र गंगापुर मार्ग स्थित स्क्रैप के गोदाम में मजदूरी का कार्य करता था। रोजमर्रा की भांति शनिवार की शाम को वह ट्राली में स्क्रैप भर रहा था कि अचानक ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन से मजदूर का हाथ लग गया। करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और विद्युत सप्लाई बंद करवाने के बाद ट्राली के ऊपर लटके शव को नीचे उतारा और घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।