उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : दोस्त को काम पर छोड़ने गए लापता युवक का मिला शव, हत्या की आशंका

रुद्रपुर। 20 दिन पहले दोस्त को काम पर छोड़ने गए युवक का शव सिडकुल क्षेत्र में अमरूद के पेड़ पर फंदे में लटका मिला। युवक की खोजबीन के लिए भागदौड़ कर रहे परिजनों ने शव को खोजा और पुलिस को मामले की सूचना दी। इस पर पुलिस ने साक्ष्य संकलन कर फंदे से शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। शव बुरी तरह से सड़ गया था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

दरअसल, बीती 23 जनवरी को फुलसुंगा निवासी अनुज के लापता होने की गुमशुदगी की सूचना परिजनों ने ट्रांजिट कैंप थाने में दी थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर अनुज की तलाश शुरू कर दी थी। परिजन भी लगातार उसकी तलाश में जुटे थे। परिजन सिडकुल में सनसेरा चौक के पीछे झाड़ियों में अनुज का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया। उनकी सूचना पर पंतनगर और ट्रांजिट कैंप थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतरवाया।

मृतक का शरीर सड़गल गया था और उसका मोबाइल जेब में मिला था। पुलिस के अनुसार मृतक 22 जनवरी की सुबह अपने दोस्त को फैक्टरी छोड़ने के बाद लापता हुआ था। वह सीसीटीवी में भी दिखा था। सनसेरा चौक पर उसकी आखिरी लोकेशन थी। इधर, परिजनों ने अंकित की हत्या का आरोप लगाया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि युवक का फंदे पर लटका शव मिला था। डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम करवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगी।

error: Content is protected !!