रुद्रपुर : सिडकुल में कंपनी सुपरवाइजर पर कर्मचारियों ने किया जानलेवा हमला
रुद्रपुर। सिडकुल की एक कंपनी में सुपरवाइजर को वर्कर को काम करने का आदेश देना उस वक्त भारी पड़ गया। जब गुस्साए कर्मचारियों ने सुपरवाइजर पर चाकुओं से हमला कर अधमरा कर दिया। आनन-फानन में सुपरवाइजर को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़ित ने सिडकुल चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार फुलसुंगा निवासी रोहित ने बताया कि वह सिडकुल की ठेकेदारी कंपनी का सुपरवाइजर है। 20 मार्च की सुबह रोजमर्रा की भांति कंपनी गया और कर्मचारियों के कार्यों को देखने लगा।
इस दौरान देखा कि एक वर्कर कार्य छोड़कर खाली बैठा हुआ है। जब इसकी शिकायत उसके दूसरे सुपरवाइजर से की तो वर्कर बौखला गया। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर उस पर हमला बोल दिया और चाकुओं से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। उधर, सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि तहरीर आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।