उधमसिंह नगर

उधमसिंह नगर : शराब तस्करों पर आबकारी अधिकारियों की नजर, 12 भट्टियां तोड़ी, 12 हजार किलो लहन नष्ट किया

उधमसिंह नगर। आदर्श आचार संहिता में अवैध शराब व्यापार पर अंकुश लगाए जाने को लेकर जिला आबकारी अधिकारी ऊधमसिंह नगर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र रुद्रपुर व खटीमा की संयुक्त टीम ने रुद्रपुर क्षेत्र के रायपुर, अमरपुर व अर्जुनपुर में चल रहे अवैध शराब निर्माण के अड्डों को नष्ट किया गया।

कार्रवाई के दौरान अवैध शराब निर्माण कर रही 12 भट्टियों को मौके पर नष्ट कर लगभग 370 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामदगी की गई। साथ ही 12 हजार किलोग्राम लहन को नष्ट किया गया। उक्त मामलों में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की जा रही है। अवैध मदिरा व्यापार के खिलाफ आबकारी विभाग ऊधमसिंह नगर का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

error: Content is protected !!