रुद्रपुर : नाबालिग सेे दुराचार का आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर। करीब डेढ़ माह पूर्व नाबालिग लड़की को घर से बहला फुसलाकर ले जाकर उससे बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र की निवासी एक नाबालिग लड़की को ट्रांजिट कैम्प निवासी युवक गत 31 जनवरी की सायं उसके घर से बहला फुसला कर अगवा कर ले गया था।
खोजबीन के दौरान लड़की के परिजनों को पता चला कि ट्रांजिट कैम्प निवासी युवक अरूण उनकी पुत्री को बहला फुसला कर ले गया है। जिस पर परिजनों ने उसके विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक अरूण को गिरफ्तार कर लिया।