Dance Video: दादी मां ने सिर पर बोतल रख लगाए ऐसे ठुमके, नौजवान लड़कियां भी हुईं फेल
Dadi dance Viral Video: सोशल मीडिया पर आपने कई लड़कियों के डांस वीडियो देखने होंगे, जो खूब वायरल होते हैं। लेकिन आप हम दिन वीडियो के बारे में बात करने जा रहे हैं, उसे देखकर आपके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान आ जाएगी और आप खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पाएंगे। हैरानी की बात ये है कि ये डांस वीडियो किसी लड़की लड़की का नहीं बल्कि एक दादी मां का है, जिन्होंने नौजवान लड़कियों को भी फेल कर दिया है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक दादी मां अपने सिर पर बोतल रखकर कमान का डांस करती दिख रही हैं। ये डांस वीडियो इतना शानदार है कि इसे देखकर आपका भी दिन बन जाएगा। यही वजह है कि ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं ये डांस वीडियो…
देखें वीडियो-
.@SrBachchan की फिल्म का गाना और @thedeol का स्टेप..
दादी का धमाल.. जिंदगी खुलकर जियो. pic.twitter.com/SezXk4jllp
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) March 14, 2024
लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे इस वीडियो में दादी अमिताभ बच्चन के गाने ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’ गाने पर कमालर का डांस करती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होने अपनी सिर पर कांच की बोतल रखी हुई है। डांस करते समय उनका बैलेंस लोगों को हैरान कर रहा है। 56 सेकेंड के इस वीडियो में दादी में के डांस और बैलेंस ने हर किसी का दिल जीत लिया है। वहां मौजूद लोग भी दादी मां के डांस को खूब एंजॉय करते नजर आ रहा हैं।
इस वीडियो को एक्स पर @govindprataps12 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक एक हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है। साथ ही लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा, ‘बॉबी देओल को आंटी ही सिखाती हैं, सॉरी मैंने आज इस बात को लीक कर दिया।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह देखकर अच्छा लगा कि दादी अपनी इस उम्र को खुशी के साथ जी रही हैं, अपनी चिंताओं को कूड़ेदान में डाल दें और आनंद लें।’