रुद्रपुर : पत्नी हुई गुस्सा तो पति ने जहर खाकर की खुदकुशी
रुद्रपुर। रम्पुरा चौकी इलाके के रहने वाले एक युवक को पत्नी की नाराजगी बर्दाश्त नहीं हुई और उसने जहरीला पदार्थ खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि तीन साल पहले ही युवक की शादी हुई थी और पत्नी गुस्सा होकर मायके चले गई थी। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रंपुरा बस्ती निवासी शिवम की तीन साल पहले शादी हुई थी। शादी के कुछ माह तक सब कुछ ठीक रहा। मगर कुछ माह पहले पति और पत्नी के बीच दरार पैदा हो गई। बताया जा रहा है कि सोमवार को भी शिवम का पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और पत्नी गुस्सा होकर अपने मायके बरेली चली गई। जिसके बाद सोमवार की देर शाम युवक खाना खाकर अपने कमरे में चला गया।
मंगलवार की सुबह जब काफी देर तक युवक नहीं उठा तो युवक की बहन ने कमरे में जाकर देखा तो युवक बेसुध बिस्तर पर पड़ा हुआ था और मुंह से जहरीले पदार्थ की बदबू आ रही थी। आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर रंपुरा चौकी प्रभारी नवीन बुधानी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।