उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : युवक को पीटकर किया अधमरा, नदी में फेंकने की साजिश

रुद्रपुर। एक पार्क में बैठे युवक को चार लोेगों ने पीटकर अधमरा कर दिया। आरोप है कि युवक को मरा समझकर चारों आरोपी उस नदी में फेंकने ले गए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

रंपुरा निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 29 अक्तूबर की रात उनका बेटा घर के पास पार्क में बैठा था। आरोप है कि इस दौरान जीत, राजू, जितेंद्र व रंजीत पहुंचे और उनके बेटे को घेर लिया और उसके बेटे को ईंट मारकर घायल कर दिया। इसके बाद हॉकी के डंडों से पीटने के साथ ही बेटे पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।

हमलावर बेटे को मरा समझकर उसे उठाकर नदी में फेंकने के लिए ले गए। वहां पर लोगों की भीड़ जुटने पर आरोपी बेटे को छोड़कर भाग गए। अब आरोपी उनको धमकी दे रहे हैं। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

error: Content is protected !!