उधमसिंह नगर

उधमसिंह नगर : पूर्व पालिकाध्यक्ष ने प्रॉपर्टी डीलर पर लगाया भूमि पर कब्जा करने का आरोप

उधमसिंह नगर। पूर्व पालिकाध्यक्ष ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर उनकी जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को प्रार्थना पत्र सौंपा है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

काशीपुर निवासी शमशुद्दीन ने बताया कि उनकी जमीन ग्राम चांदपुर में स्थित है। दो वर्ष पहले उन्होंने वहां चहारदीवारी कराकर कब्जा लिया था। आरोप है कि 9 अक्तूबर को एक प्रॉपर्टी डीलर के कुछ लोग उनकी भूमि पर कब्जे का प्रयास करने लगे। जब वे मौके पर पहुंचे तो वहां 25-30 लोग, दो जेसीबी मशीनें, निर्माण सामग्री और मजदूर मौजूद थे।

चहारदीवारी तोड़ने का विरोध करने पर आरोपियों ने उनसे अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी। पूर्व पालिकाध्यक्ष ने बताया कि संबंधित प्रॉपर्टी डीलर दबंग प्रवृत्ति का है और स्थानीय स्तर पर विवाद खड़ा कर रहा है।

सीओ काशीपुर दीपक सिंह ने बताया कि पूर्व पालिकाध्यक्ष की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!