रुद्रपुर : विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर। उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैंड भेजने का झांसा देकर ओवरसीज फर्म संचालक व उसके सहयोगियों द्वारा दो युवकों से करीब 10 लाख रुपये ठग लिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सितारगंज निवासी गुरप्रीत सिंह और मनवीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वे दोनों उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैंड जाना चाहते थे। अगस्त 2023 में उनकी मुलाकात गुरमुख सिंह निवासी जिला रामपुर (वर्तमान में आवास विकास, रुद्रपुर स्थित चार साहिबजादे चौक के पास ब्रिलियंस ओवरसीज फर्म संचालक) से हुई।
गुरमुख सिंह ने अपने कार्यालय में उन्हें बुलाया, जहां उसके कर्मचारी और पर्सनल असिस्टेंट पवनदीप सिंह भी मौजूद थे। बातचीत के बाद दोनों युवकों ने उस पर विश्वास करते हुए गुरप्रीत सिंह ने ₹17,80,000 और मनवीर सिंह ने ₹9,30,000 गुरमुख सिंह को दिए।
पीड़ितों का आरोप है कि एजुकेशन से संबंधित कागजात उन्हें वापस नहीं किए गए। विदेश से जो अप्रूवल लेटर भेजा गया बताया गया, वह फर्जी निकला। आरोप है कि गुरमुख सिंह की पत्नी सिमरनजीत कौर ने उनका पासपोर्ट और निर्णय पत्र दिल्ली इमिग्रेशन से 20 दिसंबर 2023 को प्राप्त किया, लेकिन इसकी जानकारी उन्हें दो माह तक नहीं दी। वीजा की वैधता समाप्त होने के बाद ही उन्हें दस्तावेज लौटाए गए, जबकि अब तक वास्तविक अप्रूवल लेटर नहीं दिया गया।
गुरप्रीत सिंह का कहना है कि पैसा मांगने पर आरोपी ने उसे मात्र ₹ 13,25,000 ऑनलाइन लौटाए, जबकि ₹ 4,55,000 अभी भी बकाया हैं। वहीं, मनवीर सिंह को केवल ₹4 लाख लौटाए गए और ₹5,30,000 अभी तक नहीं मिले। शिकायत में कहा गया है कि शेष धन मांगने पर आरोपियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया।
दोनों युवकों का कहना है कि इंग्लैंड भेजने के नाम पर उनके साथ करीब ₹10 लाख की ठगी की गई है। फिलहाल पुलिस ने गुरमुख सिंह, पवनदीप सिंह और सिमरनजीत कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
