उत्तराखंड

दारू चढ़ाई, बस दौड़ाई…फिर 12 यात्रियों की जान आफत में डाल दी; अपनी सीट पर दुबके रहे लोग

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में शराब के नशे में धुत केमू के एक चालक ने बस दौड़ाकर 12 यात्रियों की जान आफत में डाल दी। यात्रियों को उसके नशे में होने का आभास हुआ तो बस में अफरातफरी मच गई। उन्होंने बस रोकने की गुहार लगाई लेकिन उस पर कोई फर्क नहीं पड़ा। कुछ किमी जाने पर पुलिस की चेकिंग के दौरान जब बस रोकी गई तो यात्री बस से उतरकर दौड़ पड़े। पुलिस की जांच में चालक के नशे में होने का पता चला। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर यात्रियों को दूसरे वाहन से हल्द्वानी भेजा।

मंगलवार को केमू बस अल्मोड़ा से हल्द्वानी के लिए रवाना हुई। बस को अक्सोड़ा, मुक्तेश्वर निवासी संतोष कुमार चला रहा था। जैसे ही बस ने रफ्तार पकड़ी तो चालक के हाव-भाव देखकर यात्री सहम गए। उन्होंने बस को धीरे चलाने का आग्रह किया लेकिन चालक ने अनसुना कर दिया। चालक बस को तेज रफ्तार दौड़ाता रहा। यात्री अपनी सीट पर दुबके रहे। संयोग से लोधिया बैरियर पर चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने बस को रोक लिया। इससे मामला खुल गया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था।

प्रभारी यातायात निरीक्षक दरबान सिंह मेहता ने बताया कि चालक अक्सर नशे में वाहन दौड़ाता था, इसकी शिकायत भी मिली थी। नशे में वाहन दौड़ाने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

error: Content is protected !!