उधमसिंह नगर : दिनदहाड़े मिर्च स्प्रे डालकर सोने की चेन लूटी
उधमसिंह नगर। प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करने वाले एक कर्मचारी की आंख में मिर्च स्प्रे डालकर दिनदहाड़े मारपीट करते हुए बदमाशों ने सरे राह उसके गले से सोने की कीमती चौन लूट ली। पुलिस ने शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस को तहरीर देकर जसपुर निवासी सद्दाम ने बताया कि वह काशीपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में काम करता है। बीते दिवस वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से डड्ढूटी जा रहा था इसी दौरान फोन आ गया। जसपुर कट के समीप वह बाइक खड़ी बात करने लगा इसी दौरान कार पर सवार अज्ञात बदमाशों ने अचानक उसकी बाइक के आगे कार लगा दी और नीचे उतर कर उसकी आंख में मिर्ची स्प्रे डाल मारपीट करने लगे। बदमाशों के जाने के बाद जब उसने देखा तो उसके गले से सोने की चेन गायब थी। लूटी गई सोने की चेन की कीमत लाखों में बताई जा रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
