उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 241 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर पुलिस ने देर रात सड़क किनारे और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 241 लोगों को पकड़ा लिया। पुलिस ने सभी पर पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जिले के साभी थानाध्यक्षों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

इस पर पुलिस ने शनिवार देर रात जिले में व्यापक स्तर पर चेकिंग आभियान चलाया। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों और शराब पीकर उपद्रव करने वालों के 241 व्यक्तियों को पकड़ा। पुलिस ने सभी के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान कर जुर्माना वसूला है। एसएसपी ने बताया कि अतिरिक्त शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। शराबियों के खिलाफ ऊधमसिंह नगर पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा

error: Content is protected !!