नाबालिग चालक ने स्कूल बस पर खोया नियंत्रण, 12 छात्र-छात्राएं हो गए घायल
उधम सिंह नगर। बच्चों को स्कूल ला रही बस नाबालिग चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे बस में सवार एक शिक्षिका सहित 12 बच्चे घायल हो गए। उनका उप जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। घटना से आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा काटा।
सितारगंज। संवाद न्यूज एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार बृहस्पतिवार को नेताजी सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय की स्कूल बस अरविंद नगर से करीब 35 बच्चों को लेकर विद्यालय आ रही थी। बस को नाबालिग चला रहा था। उसने ईयर फोन लगाए थे। फोन पर गाना बदलते समय उसका ध्यान भटक गया और बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना सरकारी स्कूल के पास की बताई जा रही है। गनीमत रही कि बस की रफ्तार अधिक नहीं थी। इससे एक बड़ी घटना होने से बच गई।
