उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : लाखों की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

रुद्रपुर। पुलिस ने वाहन चौकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को लाखों रूपये कीमत की एक किलो 31 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक कौशल भाकुनी अपनी टीम के साथ डीपीएस कट के सामने किच्छा रोड पर मलसा को जाने वाले कट पर आने जाने वाले वाहनो की चौकिंग कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति पुलिस देख तेज कदमो से मलसा को जाने वाले रास्ते की तरफ जाने लगा।

शक होने पर पुलिस कर्मियों ने पीछाकर उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रंजीत बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से कुल शुद्ध 1 किलो 31 ग्राम अफीम मोबाईल और 300 रूपयें नगद बरामद हुए। बरामद अफीम की कीमत लाखों रूपये बताई जा रही है। उसका कहना था कि यह अफीम वह मीरगंज के पास आवला के पस्तौर गाव के रहने वाले एक व्यक्ति से लाया है। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने बरामद अफीम, नगदी व अन्य सामान अपने कब्जे में लेकर तस्कर रंजीत को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

error: Content is protected !!