उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : कंपनी में तोड़फोड़ और रंगदारी मांगने का आरोप, तीन नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज

रुद्रपुर में एक कंपनी में घुसकर युवकों ने सुरक्षा गार्ड से मारपीट कर तोड़फोड़ की। बवाल करने वालों पर रंगदारी मांगने का भी आरोप है। पुलिस ने तीन नामजद सहित 33 आरोपियों पर केस दर्ज किया है।

शिमला पिस्तौर स्थित एक्सपट्रर्स इंडस्ट्रीज के मालिक दिनेश प्रजापति ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया। इसमें कहा कि उनकी फर्म में बैग बनाने का काम किया जाता है। 10 मार्च की शाम कंपनी में काम चल रहा था। अचानक सुल्तान, अंकित और शुभम के साथ 30 लोग गेट पर पहुंच गए। गार्ड ने उनको रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे थप्पड़ जड़कर गेट हटा दिया।

ये लोग गालीगलौज और नारेबाजी कर कंपनी में घुस गए। उन्होंने लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से कंपनी में तोड़फोड़ कर स्टाफ के साथ मारपीट की। इस दौरान बीचबचाव करने वालों को जमीन पर गिराकर लात-घूसों से पीटा। उन्होंने और स्टाफ ने भागकर अपनी जान बचाई।

आरोप है कि बदमाशों ने उसने कहा कि उनका काम रंगदारी वसूलने का है। अगर उनको रुपये नहीं दिए तो कंपनी नहीं चलने देंगे। आरोपियों ने पुलिस से शिकायत करने पर अगली बार कंपनी में आकर आग लगाने की धमकी दी। कहा कि घटना की सीसीटीवी फुटेज मौजूद है। घटना के बाद से सभी खौफजदा हैं। उनको जान-माल का खतरा बना हुआ है। डर के कारण महिला सुरक्षा गार्ड सहित कई कर्मचारी काम पर नहीं आ रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!