उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : बिना परमिट संचालित हो रहीं दो निजी बसें सीज

रिपोर्ट : मनीष ग्रोवर

उधमसिंह नगर। एआरटीओ प्रर्वतन निखिल शर्मा के नेतृत्व में रुद्रपुर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना परमिट, टैक्स आदि के संचालित हो रही दो निजी बसों को सीज करने के साथ चालानी कार्रवाई की गई। एआरटीओ शर्मा ने बताया कि मंगलवार देर रात इंद्रा चौक पर दो निजी बसों को चेंकिग के लिए रोका गया।

इस दौरान बस के आवश्यक दस्तावेज देखे गए तो दोनों बस बिना परमिट, टैक्स और चालक बिना लाइसेंस के वाहन चलाते पकड़े गए। इस पर दोनों बसों को सीज करने के साथ 25 और 15 हजार का अलग-अलग जुर्माना लगाया गया।

error: Content is protected !!