उधमसिंह नगर

उधमसिंह नगर : ओवरलोड डंपर पलटने से एक व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों ने काटा हंगामा

उधमसिंह नगर। ओवरलोड खनन से भरा डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसकी चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। गुस्साएं ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया तो जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। बाद में कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हो गए।

बाजपुर। शुक्रवार सुबह गांव मडैया हट्टू स्थित गुरुद्वारा साहिब के पास उप खनिज से ओवरलोड डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। गुरुद्वारा साहिब से मत्था टेककर घर लौट रहे हरभजन सिंह इसकी चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने उन्हें गंभीर हालत में बाहर निकालकर सरकारी अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इससे गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर हंगामा किया और डंपर चालक व हेल्पर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने सड़क पर बल्ली से जाम लगाकर प्रदर्शन करते हुए संपर्क मार्गों से गुजर रहे ओवरलोड और भारी वाहनों पर रोक लगाने की मांग की।

थाना प्रभारी अशोक कुमार ने संपर्क मार्ग से भारी वाहनों पर रोक लगाने और मोड़ पर स्पीड ब्रेकर बनवाने के लिए कार्रवाई करने का भरोसा दिया।

लोनिवि के अधिकारियों ने सड़क किनारे हुए कटाव पर मिट्टी भराने करने का आश्वासन दिया है। इस पर ग्रामीण शांत हो गए। पुलिस ने बताया कि चालक ने पूछताछ में बताया कि वह कुछ दिन पहले डंपर पर आया है। रास्ता पता नहीं होने के कारण गूगल के माध्यम इस रास्ते से गुजर रहा था।

error: Content is protected !!