उधमसिंह नगर

तीन लोगों ने बारात चढ़त के दौरान युवक को मारपीट कर किया घायल

उधमसिंह नगर। एक व्यक्ति ने तीन युवकों पर उसके बेटे को मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है।

रामनगर निवासी धर्मपाल ने काशीपुर के आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि बीती 14 फरवरी को उसका बेटा कुलदीप अपने दोस्त के साथ महुआखेड़ा गंज में एक शादी समारोह में गया था। बारात ठाकुरद्वारा से आई थी। जहां बारात चढ़ने के दौरान उसके बेटे की दीपांशु, जितेंद्र, रोहित से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

इसके बाद तीनों युवको समेत अन्य लोगों ने उसके बेटे कुलदीप को ईट पत्थरों से मारकर घायल कर दिया। इसके बाद उसको घायल अवस्था में एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ नामज़द मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है।

error: Content is protected !!