उधमसिंह नगर

नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख की ठगी

उधमसिंह नगर। रतनपुरा गांव के निवासी नवल सिंह ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है कि बाजपुर के केशवनगर मोहल्ले के एक युवक ने नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये ठग लिए हैं। नवल सिंह ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक ने विभिन्न तिथियों में उनसे लगभग दो लाख रुपये लिए, लेकिन नौकरी नहीं दिलाई। जब नवल सिंह ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

error: Content is protected !!