उधमसिंह नगर

उधमसिंह नगर : व्यापारी से मांगी दस लाख की रंगदारी

उधमसिंह नगर में एक व्यापारी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिनेशपुर थाना क्षेत्र में मिठाई विक्रेता पंकज कुमार के पिता गोपाल को अज्ञात नंबर से कॉल कर फिरौती की मांग की गई और रकम न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई।

गोपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 27 जनवरी की देर रात उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने तीन दिन के भीतर 10 लाख रुपये देने की मांग की और रकम न देने पर उनके बेटे पंकज को गोली मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद से व्यापारी का परिवार डरा हुआ है। वहीं, दिनेशपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!