उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : कांग्रेस प्रत्याशी सौरव बेहड़ ने वार्ड नंबर 39 से दर्ज की जीत

रुद्रपुर। वार्ड नंबर 39 (आवास विकास पूर्वी) से कांग्रेस प्रत्याशी सौरव राज बेहड़ ने चुनाव में शानदार जीत दर्ज की। बेहड़ की इस जीत को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।

चुनाव परिणाम घोषित होते ही समर्थकों ने सौरव राज बेहड़ का जोरदार स्वागत किया और उन्हें जीत की बधाई दी। इस जीत को क्षेत्र के विकास और जनता के विश्वास का परिणाम बताया जा रहा है। सौरव राज बेहड़ ने जीत के बाद क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह उनके भरोसे पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे।

error: Content is protected !!