उधमसिंह नगर

लालपुर नगर पंचायत चुनाव में भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत

रुद्रपुर। लालपुर से नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी बलविंदर कौर ने भारी मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने 2200 मत प्राप्त कर कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों को बड़े अंतर से पराजित किया।

चुनाव परिणामों के अनुसार, कांग्रेस प्रत्याशी को केवल 798 वोट मिले, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार को 814 मतों से संतोष करना पड़ा। बलविंदर कौर की यह जीत भाजपा के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने इस जीत पर खुशी जाहिर की और इसे क्षेत्र में भाजपा की लोकप्रियता का प्रतीक बताया।

error: Content is protected !!