उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : वोटरों को अवैध शराब से रिझाने की कोशिश, मैनेजर समेत दो पर केस दर्ज

रुद्रपुर। गावा चौक स्थित सरकारी ठेके के मैनेजर और एक अन्य आरोपी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है। आरोप है कि दोनों ने एक पार्टी के पक्ष में वोट डालने के लिए वोटरों को अवैध शराब वितरित की। एएसआई नवीन जोशी की तहरीर पर पुलिस ने नवाब अली और विपिन गंगवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नवाब अली को एफएसएल रोड पर 79 पव्वे शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है।

error: Content is protected !!