उधमसिंह नगर। खटीमा में एसएसबी ने मेलाघाट के पास रविवार देर रात को चाइनीज लहसुन की खेप पकड़ी, जबकि मौके पर तस्कर फरार हो गए। एसएसबी ने झोपड़ी से 1350 किलोग्राम प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन बरामद कर कस्टम विभाग को सौंपा है। चाइनीज लहसुन नेपाल के रास्ते भारत लाया जा रहा था।